Count Your Blessings and Acknowledge Your Privileges !!
बड़े शहरों में रहने का एक फायदा है कि जिन लोगो को एकांत पसंद है उन्हें ये बड़े शहर भरपूर एकांत देते है ………. अपनी बालकनी के छोटे से बागीचे में सुबह या शाम को चाय का कप लेकर एकांत में बैठना मेरी दिनचर्या है I अगर मुझे ये एकांत न मिले तो मैं डिस्चार्ज मेहसूस करती हू I छोटे शहरों में आप बालकनी में चाय का कप लेकर बैठ जाए तो बगल वाली भाभी जी ज़रूर वार्तालाप शुरू कर देगी I खैर चूँकि मैं चाय का कप लेकर किसी से बात नहीं करती तो फिर निष्चित है या तो कुछ पढ़ती हूँ या चिंतन और अवलोकन कर रही होती हूँ I गुरुग्राम के जिस हिस्से में मैं रहती हूँ वह मेदांता और फोर्टिस अस्पताल के बेहद करीब है और इसकी वजह से गल्फ देशो से इलाज कराने के लिए काफी लोग यहाँ आते हैं और आकर कुछ दिनों के लिए किराये पर घर लेकर रहते है I ऐसे ही मेरे घर के सामने वाले फ्लैट में कुछ दिनों से एक ईरा...