Skip to main content

Posts

Featured

Count Your Blessings and Acknowledge Your Privileges !!

बड़े शहरों में रहने का एक फायदा है कि जिन लोगो को एकांत पसंद है उन्हें ये बड़े शहर भरपूर एकांत देते है ………. अपनी बालकनी के छोटे से बागीचे में सुबह या शाम को चाय का कप लेकर एकांत में बैठना मेरी दिनचर्या है I अगर मुझे ये एकांत न मिले तो मैं डिस्चार्ज मेहसूस करती हू I छोटे शहरों में आप बालकनी में चाय का कप लेकर बैठ जाए तो बगल वाली भाभी जी ज़रूर वार्तालाप शुरू कर देगी I  खैर चूँकि मैं चाय का कप लेकर किसी से बात नहीं करती तो फिर निष्चित है या तो कुछ पढ़ती हूँ या चिंतन और अवलोकन कर रही होती हूँ I             गुरुग्राम के जिस हिस्से में मैं रहती हूँ वह मेदांता और फोर्टिस अस्पताल के बेहद करीब है और इसकी वजह से गल्फ देशो से इलाज कराने के लिए काफी लोग यहाँ आते हैं और आकर कुछ दिनों के लिए किराये पर   घर लेकर रहते है I ऐसे ही मेरे घर के सामने वाले फ्लैट में कुछ दिनों से एक ईरानी परिवार आकर रह रहा था (  शुभी , मेरी डोमेस्टिक हेल्प

Latest posts

Clap along ,if you know what happiness means to you !!

Love is Listening ! Love is Giving ! And Love is Freedom.

Kindness is a choice !!

Be an instrument of peace....this world needs you !!

माँ काँ प्यार हमारी शादी की सालगिरह पर !

2019 Mein 1999 - Priya Malik ft Baksheesh Singh | Spill Poetry

Sukoon Ki Talash Mai - Pallavi Mahajan | Life Poetry | Unheard Delhi

My Favorite Place

Yes I too can !

My Kind of Celebrities !!