An Era Of Dhinchaks !!
भारतीय समाज जो कि एक तरफ नैतिक मूल्यों की दुहाई देता है वहीं दूसरी तरफ ढिंचको को बढ़ावा देकर समाज के लिए एक अलग प्रकार के आदर्श खड़े करता है जहां एक तरफ ढिंचक पूजा वर्षो से मेहनत कर रहे गायको के मुँह पर तमाचा हैं वहीं सपना चौधरी( जो कि सिर्फ़ अपने शरीर को 50/ सेकंड में ऊपर से लेकर नीचे तक हिलाना जानती है) नृतकों के लिए एक चिंता का विषय है।बॉलीवुड में सुश्री सनी लियोनी का जादू अभी भी बरकरार है।कहीं राधे माँ वर्षो से साधना कर रहे योगियों की तपस्या को चुनौती देती है।आपको हर क्षेत्र में ऐसे कई ढिंचक मिल जाएगे जिनको इस सभ्य समाज ने सर आँखों पर बैठाया है। आप आने वाली पीढ़ियो को जाने अनजाने मे क्या दे रहे है आपको खुद नही पता या तो यही आपका असली व्यक्तित्व है।
बड़ा आश्चर्य होता है ये देखकर कि बच्चे मंगल पांडेय नही पर पूनम पांडेय को जानते है।
PS:रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुनेगा दाना तिनका औऱ कौवा मोती खायेगा।
Comments