PADMAN ;A Movie to Watch !!
हमेशा से समाज
के लिए कुछ
करना चाहती थी
परंतु नियति और
ईश्वर ने इसके
लिए कोई ठोस
मौका नही दिया
। खुद की
तस्सली के लिए
मैंने इसकी शुरुआत
दिल्ली में पढ़ाई
के साथ एक
एनजीओ जॉइन करके
की। जिसने मुझे
छोटे छोटे काम
देने शुरू किए।
उनमे से एक
काम गांव की
औरतों की स्वास्थ
और हाईजीन पर
क्लास लेना होता
था। उनसे मिलकर
ऐसी चीज़ें जानी
जो काफी अचार्यजनक
थी । मासिक
धर्म के समय
गांव की औरते
घास और गोबर
के ओपले तक
का इस्तेमाल करती
थी। चूँकि मेरे
लिए उस समय
पैड वितरण के
आलवा कोई चारा
नही होता था
तो मैंने उसके
अलावा कुछ खास
नही किया। कुछ
समय बाद गूंज
के साथ काम
करने का मौका
मिला तो चीज़ों
को और अंदर
तक जाकर समझा
और उसी दिन
से नैपकिंस ब्लैक
पॉलिथीन में लेना
बंद कर दिया
। परंतु आज
तक कभी किसी
पुरुष को इस
विषय पर बात
करते नही सुना।
सालों बाद ही सही परंतु बॉलीवुड ने समाज को एक पैड मैन दिया है।
सालों बाद ही सही परंतु बॉलीवुड ने समाज को एक पैड मैन दिया है।
मूवी
ने समाज के
उस टॉपिक पर
बात की जिसका
नाम लेते वक्त
लोगो को शर्म
आती है। Mrs Funny bones ने
खुद भले ही
मेला जैसी मूवी
में काम किया
हो परंतु उन्होंने
एक उम्दा मूवी
को प्रोड्यूस किआ।
अक्षय कुमार ने
फिर से एक
नेशनल अवार्ड वाला
किरदार निभाया है। हो
सकता है आपको
मूवी हैवी और
कुछ ज़्यादा ज्ञान
देने वाली लगे
पर आप मूवी
में एक आदमी
के संघर्ष के
बाद की सफलता
से दो पल
के लिए प्रभावित
ज़रूर होंगे। मूवी
की लास्ट स्पीच
आपको आपकी सोच
बदलने के लिए
प्रेरित करेगी। क्योकि सारी
परेशानी इस सोच
की है जिसको
बदलने के लिए
सदियों लग जाता
हैं। आदमी मॉडर्न
अपनी डिग्री और
कपड़ो से नही
अपितु सोच से
बनता है।
Comments